पिथौरागढ़ में उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के चलते यातायात प्लान

जनपद पिथौरागढ़ में आयोजित उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों की दौड़ सिनेमाहॉल – नैनी सैनी रोड पर कराई जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से यह मार्ग आज शाम 03:00 बजे से 07:00 बजे तक सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा।

📌 वैकल्पिक मार्ग:
इस रूट पर जाने वाले वाहन जाजरदेवल पेट्रोल पंप से ओढ़माथा – खांकर होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।

🚦 यह यातायात प्लान भर्ती समाप्ति तक प्रतिदिन लागू रहेगा।

City Pithoragarh

Read Previous

स्कीइंग (Skiing)

Read Next

Transportation in Pithoragarh

Most Popular