
जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ के तत्वाधान में हैण्डलूम सेंटर, डीडीहाट में चल रहे डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट वर्कशॉप के तहत कार्पेट वीविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यह तीन माह तक चला प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास आयुक्त (वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा प्रायोजित था और यू.एच.एच.डी. उद्योग निदेशालय के सहयोग से आयोजित किया गया था।
समापन कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से न केवल महिलाओं का जीवन स्तर ऊँचा उठेगा, बल्कि वे आत्मनिर्भर बनकर अन्य लोगों को भी रोजगार देने में सक्षम होंगी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों की मार्केटिंग में सहायता के लिए भी हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं उत्पाद
प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डी.पी.आई.आई.टी.) द्वारा वूलन उत्पाद को “एक जनपद, एक उत्पाद” योजना के अंतर्गत पिथौरागढ़ जिले के लिए चयनित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 20 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया, जिसमें उन्होंने नए डिजाइन के कार्पेट, आसन, वॉल हैंगिंग और योगा मैट आदि का निर्माण किया।
प्रशिक्षकों एवं प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डिजाइनर सौरव मिश्रा एवं मास्टरक्राफ्टमैन पूनम ग्वाल द्वारा किया गया। समापन समारोह में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पंकज चौहान, सहायक प्रबंधक ऋचा पांडे, व्यवसायी दिवाकर पांगती सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।