मासू गांव में वनाग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

मासू गांव में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी | महिला शक्ति का सम्मान

मासू गांव में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी | महिला शक्ति का सम्मान

मासू गांव में वनाग्नि रोकथाम हेतु गोष्ठी का आयोजन, जिलाधिकारी ने महिला शक्ति को किया सम्मानित

पिथौरागढ़, 09 अप्रैल 2025
मासू गांव में वनाग्नि से सुरक्षा और जागरूकता को लेकर आज एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री विनोद गोस्वामी ने की। कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी श्री आशुतोष सिंह सहित पूरा प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।

गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य हाल ही में मासू और कुचा क्षेत्रों में लगी वनाग्नि की घटनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसमें सराहनीय भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित करना रहा।

जिलाधिकारी ने वनाग्नि रोकथाम में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली महिलाओं
बबिता धोनी (सरपंच), कमला धोनी, शांति देवी, निशा धोनी, उमा धोनी, माधवी देवी, हर्षा, अनीता, कविता एवं पार्वती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन सभी ने जंगलों की रक्षा में अद्भुत साहस और समर्पण दिखाया।

🔧 वन सुरक्षा उपकरणों का वितरण

इस अवसर पर ग्रामीणों को वनाग्नि सुरक्षा उपकरण भी वितरित किए गए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बेहतर ढंग से निपटा जा सके।

📢 जागरूकता व विकासात्मक निर्देश

गोष्ठी में उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री राजकुमार ने ग्रामीणों को वनाग्नि के कारणों, रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।
साथ ही, जिलाधिकारी ने मौके पर ही निर्देश दिए कि:

  • लोनिवि विभाग ग्राम में सड़क मार्गों की मरम्मत करे
  • जल संस्थान द्वारा पेयजल व्यवस्था को सुचारू किया जाए

👥 उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण:

  • श्री आशुतोष सिंह — प्रभागीय वनाधिकारी
  • श्री विवेक सक्सेना — अधिशासी अभियंता, लोनिवि
  • श्री सुरेश जोशी — अधिशासी अभियंता, जल संस्थान
  • श्री विजय गोस्वामी — तहसीलदार
  • ग्राम प्रधान एवं स्थानीय ग्रामीण

🌿 “हम सबका प्रयास, जंगलों की रक्षा” — इस संदेश को लेकर यह कार्यक्रम एक प्रेरणास्रोत बना, जिसमें प्रशासन और आम जनता ने कंधे से कंधा मिलाकर भाग लिया।”

0 Shares

Read Previous

Harnanda Devi Temple, Bungachina

Read Next

महिला स्वच्छता के लिए पिंक टॉयलेट उद्घाटन – वड्डा तिराहा

Most Popular