
🚩 भव्य हिंदू नव वर्ष शोभा यात्रा (बाइक रैली) 🚩
पूर्व सैनिक कल्याण समिति पिथौरागढ़ की एक अनौपचारिक बैठक में आगामी हिंदू नव वर्ष (30 मार्च 2025) के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा (बाइक रैली) के आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रैली का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे रामलीला मैदान, नगर पालिका परिषद से किया जाएगा।
🚩 यात्रा मार्ग 🚩
📍 रामलीला मैदान → घंटाकरण → सिल्थाम → पण्डा बाईपास → ए.पी.एस. तिराहा → जाखनी → कुमौड → हनुमान मंदिर → विसडम तिराहा → घंटाघर → गुप्ता तिराहा → एप्टेक तिराहा → जी.आई.सी. → चिमसिया नौला → वापस रामलीला मैदान
🕰️ यात्रा का समय
- सुबह 10:00 बजे से यात्रा प्रारंभ होगी।
- उससे पूर्व पंडित जी द्वारा नव वर्ष का संवत्स सुनाया जाएगा।
🎽 ड्रेस कोड
- संगठन की टोपी
- “जय श्री राम” वाला अंग वस्त्र
- पीला या भगवा कुर्ता (यदि उपलब्ध न हो तो सफेद कुर्ता भी पहना जा सकता है)
- अंग वस्त्र समिति से भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
📢 विशेष आग्रह
पिथौरागढ़ जिले की सम्मानित सनातनी जनता से विनम्र निवेदन है कि इस धार्मिक शोभा यात्रा में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर इसे भव्य एवं आकर्षक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग प्रदान करें।
🚩🚩🚩 जय श्री राम! 🚩🚩🚩
दान सिंह वल्दिया
अध्यक्ष, पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति, पिथौरागढ़

